Poco X6 Neo 5G Launched In India, 108MP कैमरा,5000mah बैटरी के साथ बस इतनी कीमत मैं, जानिए पूरी खबर।

Poco X6 Neo 5G Launched In India

Poco X6 Neo 5G Launched In India : पोको ने भरतिय मार्किट में 13 मार्च को अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है जिसमे 12GB तक की RAM और 256 जब तक की स्टोरेज आती है और 108MP Camera,5000 mAh की बड़ी बैटरी और 5G जैसे फीचर्स को बहुत ही कम कीमत मैं आता है आज हम इस आर्टिकल मैं पोको के द्वारा लांच किये गए स्मार्टफोन Poco X6 Neo 5G Launched In India के बारे मैं जानकारी प्रदान करेंगे।

Poco X6 Neo 5G Specification

पोको ने अपनी X सीरीज मैं एक नया स्मार्टफोन Poco X6 Neo 5G Launched In India लांच कर दिया है जो की MediaTek के Dimensity 6080 Processor के साथ IP54 के साथ आता है इस स्मार्ट फ़ोन की Specifications की जानकारी निचे टेबल मैं दी गयी है।

FeatureSpecification
Display6.67-inch FHD+ AMOLED, 120Hz refresh rate, 1,000 nits peak brightness
ProcessorMediaTek Dimensity 6080 chipset
RAMUp to 12GB
StorageUp to 256GB
Rear Camera108MP main + 2MP depth sensor
Front Camera16MP
SoftwareMIUI 14 based on Android 13
Software Updates2 major Android updates, 4 years of security patches
Battery5,000mAh with 33W fast charging
DurabilityIP54 dust and water resistance
Other Features3.5mm headphone jack, IR blaster, Side Mounted fingerprint sensor
Poco X6 Neo 5G  Camera

Poco X6 Neo 5G Launched In India CAMERA

Poco X6 Neo 5G में कैमरा की बात करैं तो इसमें ,108MP का Samsung ISOCELL HM6 मैन कैमरा और 2MP का बोकेह कैमरा दिया गया है जिससे आप अच्छे फोटोज और वीडियोस ले पाएंगे। और सेल्फी के लिए इस में 16 MP का कैमरा दिया गया है जो आप की अछि सेल्फी ले पायेगा।

Poco X6 Neo 5G RAM & STORAGE

Poco X6 Neo 5G Launched In India में रेम और स्टोरेज के दो ऑप्शन मिलते हैं इसमें एक 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन और दूसरा 12GB RAM और 256GB स्टोरज के साथ आता है और इस में आपको virtual RAM का भी स्पोर्ट मिलता है जिससे आप इस मोबाइल की परफॉरमेंस को और बड़ा सकते हैं

Poco X6 Neo 5G  display

Poco X6 Neo 5G Display

Poco X6 Neo 5G में 6.67 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जाता है, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और अधिकतम 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है और डिस्प्ले प्रोसेक्शन के लिया इसमें गोरिला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है,बैटरी और चार्जर की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी और 33 watt का Type-C चार्जर आपको बॉक्स में हे मिल जाता है.

Poco X6 Neo 5G price & bank offers

Poco X6 Neo 5G Price, Sale & Bank Offers

इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन बाले वेरिएंट का प्राइस ₹15,999 और 12GB RAM और 256GB वेरिएंट का प्राइस 17999₹ देखने को मिल जाता है और अगर आप बैंक ऑफर्स लगाते हो तो आप इसको पर ICICI BANK की तरफ से 1000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। और एक्सचेंज पर भी 1000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसे पर खरीदने का भी ऑप्शन भी दिया गया है आप Poco X6 Neo 5G Launched In India को FLIPKART पर 18 मार्च को दोपहर 12 बजे सेल में खरीद सकते हो.

VariantPrice
8GB+128GB₹15999
12GB+256GB₹17999

अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर करना न भूलें और ऐसे ही जानकारी से भरे आर्टिकल जो फ्यूचर में आने बाले है उस के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें और हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स को भी ज्वाइन करें।

Also read : iQOO Z9 5G launched in India with MediaTek Dimensity 7200 SoC, 120Hz display, 50MP Camera, Price, Specifications जानिए पूरी खबर

Leave a Comment